डीसीएम खालासी की संदिग्ध मौत
लखनऊ। राजधानी के थाना चिनहट इलाके में एक डीसीएम के खलासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को थाना चिनहट पुलिस को सूचना मिली की गंगाप्पा पुत्र साडप्पा निवासी बेलहगंल थाना बेलहगंल जिला कर्नाटक का रहने वाला है और वह अपनी डीसीएम में टाटा का समान टाटा पार्क इंडस्ट्री के यहां लेकर जैनाबाद चिनहट लखनऊ पहुंचा। वह गाड़ी के ऊपर केबिन पर सो गया और खालासी मोहम्मद अली पुत्र मुगटशाव निवासी खड़वी गली थाना बेलहगल जिला बेलगांव कर्नाटक उम्र 32 केबिन में सोने चला गया।
परन्तु रात में बाहर निकल कर कब सो गया हम नहीं जानते है। रविवार को सुबह जागा तो देखा कि मोहम्मद अली नीचे जमीन पर सोया है उनके द्वारा मोहम्मद अली को जगाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं जागा और न ही शरीर में कोई हरकत हुई।
उनके द्वारा मोहम्मद अली को हिला डुला कर देखा तो उसके हाथ पैर ठण्डा होकर अकड़ गया था। तब उनको पूरा विश्वास हो गया कि उनका खल्लासी मुहम्मद अली कि मृत्यु हो चुकी है। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। मृतक मोहम्मद अली के तीन बच्चे है।
टिप्पणियां