फसलों को चट कर रहे है आवारा मवेशी , किसान परेशान
समय रहते शासन प्रशासन द्वारा किया जाय कोई निर्णय , नही तो किसानों की फासले हो रही है नस्ट
By Harshit
On
लखनऊ। सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत निजामपुर मझिगंवा गांव में शासन प्रशासन के अधिकारियो एवम कर्मचारियों की अनदेखी के चलते किसानों द्वारा बोई गई रबी एवम सरसो की फसल को खाकर चट कर रहे है। जिससे किसानों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई पानी में मिलती नजर आ रही है। किसानों का कहना है की प्रदेश सरकार द्वारा इन आवारा मवेशियों के लिए गांवों गांवों में गौशालाओं को निर्मित करवा कर उनको उन गौशालाओं में रख कर किसानों की फसलों को बरबाद होने से बचाया जा रहा है लेकिन सरोजनीनगर का ही एक गांव मझिगांवा है जहां पर किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है।
जिसके चलते किसानों द्वारा बोई जाने वाली रबी फसलों में गेहूं , सरसो ,मटर , लाही जैसी कई फसलों को यह आवारा मवेशियों द्वारा फसालो को चर कर बुरी तरस से नस्ट कर रही है ।इससे किसान काफी परेशान और मायूस है ।जबकि किसानों का कहना है की मेरे गांव में इन आवारा मवेशियों के आतंक से कब छुटकारा मिलेगा।
नगर निगम इसे संज्ञान में नहीं ले रहा है ।सूत्रों के मुताबिक नगर निगम की गाड़ी निजाम पुर मझीगंवा गांव तक कभी आती थी पर वह बिना आवारा मवेशियों को ले जाए हो वापस चली जाती है ।बावजूद इसके भी किसानों ने नगर निगम प्रशासन के अलावा शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है की समय रहते किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाय नही तो उनकी फसलों के नस्त होने से उनकी गाढ़ी कमाई पर पानी फिर रहा है और उनकी मेहनत का परिणाम सुचारू नहीं मिल पा रहा है ।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पद के लिए भर्ती हेतु ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित
07 Oct 2024 17:28:00
संत कबीर नगर, 07 अक्टूबर 2024।* कमाण्डेट क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी लखनऊ द्वारा भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद, नई दिल्ली के द्वारा...
टिप्पणियां