आधा दर्जन ट्रेनों का ठहराव 6 माह के लिए बढ़ा
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए अवध एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों का सामगढ़ स्टेशन पर पूर्व से दिया जा रहा प्रायोगिक ठहराव 6 माह के लिए बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नम्बर-19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का सामगढ़ स्टेशन पर पूर्व से दिया जा रहा प्रायोगिक ठहराव 17 जून तक बढ़ाया गया है।
इसी क्रम में 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का सामगढ़ स्टेशन पर पूर्व से दिया जा रहा प्रायोगिक ठहराव 17 जून, तक, 20941 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का सामगढ़ स्टेशन पर पूर्व से दिया जा रहा प्रायोगिक ठहराव 18 जून, तक, 20942 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का सामगढ़ स्टेशन पर पूर्व से दिया जा रहा प्रायोगिक ठहराव 18 जून तक 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव अगले आदेश तक मेहसी स्टेशन पर तथा 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 20 नवम्बर, से अगली सूचना तक मेहसी स्टेशन पर 17.03 बजे पहुॅचकर 17.05 बजे छूटेगी।
छपरा कचहरी-उधना छठ पूजा स्पेशल
ट्रेन नम्बर-05177 छपरा कचहरी-उधना छठ पूजा स्पेशल 20 एवं 24 नवम्बर को छपरा कचहरी से रात्रि 8 बजे प्रस्थान कर मसरख, दिघवा दुबौली, रतनसराय, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, पड़रौना, कप्तानगंज दूसरे दिन गोरखपुर, गोण्डा होते हुए ऐशबाग सुबह 6 बजे, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, आगरा कैंट, बयाना, सवाई माधोपुर , कोटा, रतलाम, तीसरे वडोदरा से छूटकर उधना तड़के 4 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05178 उधना-छपरा कचहरी छठ पूजा स्पेशल 22 एवं 26 नवम्बर को उधना से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग तड़के 3:10 बजे, छपरा कचहरी दोपहर 2:10 बजे पहुॅचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एलएसएलआरडी का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एकोनामी के 5 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे।
टिप्पणियां