पेट में कीड़ों का सीधा संबंध एनीमिया से : डॉ. सुषमा

पेट में कीड़ों का सीधा संबंध एनीमिया से : डॉ. सुषमा

लखनऊ। बिना धुले सब्जियों एवं फलों के सेवन से कृमि हमारे शरीर में पहुंच जाते हैं। यह कृमि इतने छोटे होते हैं कि नंगे पैर घूमने से यह तलवों की त्वचा से हमारे शरीर की आंतों में पहुंच जाते हैं और भोजन के पोषक तत्वों को खा लेते हैं जिससे शरीर कुपोषित हो जाता है और कुपोषण के कारण अन्य बीमारियों के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। ये बातें सीएमओ डॉ. एन.बी. सिंह ने कही।

सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन महानिदेशक,  परिवार कल्याण डॉ. सुषमा सिंह ने घसियारी मंडी स्थित बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज  में बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा एलबेंडाजोल खिलाकर किया । इस मौके पर विद्यालय के कुल 375 बच्चों ने एलबेंडाजोल का सेवन किया । महानिदेशक ने कहा कि बच्चे यदि स्वस्थ रहेंगे तो आगे चलकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कम करना पड़ेगा। पेट में कीड़ों का सम्बन्ध सीधे कुपोषण से होता है। यदि पेट में कीड़े हैं तो एनीमिया जैसी समस्या आम है। बचपन में  उचित प्रबंधन के अभाव में आगे चलकर दिक्कतें होती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते यह दवा खिलाई जाती है।

एनडीडी के नोडल डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि  सरकारी,गैर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों, किशोर और किशोरियों को दवा खिलाई गयी और  जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दवा खिलाई गई। उन्होंने बताया कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से दस फरवरी को दवा खाने से वंचित रह गए हैं उन्हें 14  फरवरी को मॉप अप राउंड का आयोजन कर दवा खिलाई जाएगी।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सी एच सी अधीक्षक डॉ. वाई.के. सिंह, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक विष्णु प्रताप,डीईआई सी मैनेजर डॉ. गौरव सक्सेना, कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र प्रसाद लेखेवर, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
भोपाल । केन्द्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच जिलों में आज (बुधवार) नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास...
उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
आधी रात को भारत ने'ऑपरेशन सिंदूर' किया शुरू
पाकिस्तान ने महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी
गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले- नो बॉल ने हमें हराया
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत
 मण्डल रेल प्रबंधक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा