आज से गाजियाबाद से मेरठ तक दौड़ेगी Rapid Rail

आज से गाजियाबाद से मेरठ तक दौड़ेगी Rapid Rail

गाजियाबाद।  दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रक्षाबंधन से पहले आज यानी 18 अगस्त की दोपहर दो बजे से रैपिड रेल, नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद से मेरठ तक दौड़ने लगेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने इसकी जानकारी दी है। निगम ने बताया कि कि मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन से रविवार को अब यात्रियों को काफी सुविधा होगी, एनसीआर से मेरठ तक का सफर वे आसानी से तय कर पाएंगे। अब 42 किलोमीटर की यात्रा सुगम हो जाएगी।

एनसीआरटीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा रविवार की दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इन आठ स्ट्रेच के खुलने से यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी।

जानिए कितना होगा किराया
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 110 रुपये होगा जबकि प्रीमियम कोच का किराया 220 रुपये होगा। मोदीनगर नॉर्थ के बाद अगला पड़ाव मेरठ साउथ होगा। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किमी हिस्सा शुरू हो जाएगा, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक नौ स्टेशन शामिल हैं।

 दिल्ली और मेरठ के बीच कॉरिडोर के पूरे खंड में 25 स्टेशन होंगे। एनसीआरटीसी का लक्ष्य है कि जून 2025 तक दिल्ली और मेरठ के बीच का काम पूरा हो जाएगा। 34 किलोमीटर के सेक्शन में 8 स्टेशनों पर ट्रेनें पहले से चल रहीं थीं। मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन हो जाएंगे शामिल। आठ किलोमीटर और बढ़ जाएगा इस स्ट्रेच का दायरा।

नोएडा में नमो भारत की एंट्री के लिए अभी इंतजार 
गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक नमो भारत को ले जाने का प्रस्ताव है, हालांकि अभी इसे शासन से मंजूरी नहीं मिली है। बता दें कि नोएडा में पहला ऐसा ट्रैक तैयार किया जाएगा जिसपर मेट्रो और रैपिड रेल दोनों एकसाथ चलेंगी। इसका रूट फाइनल किया जा चुका है।

 

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
लंदन । सात बार के विंबलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के गैर वरीय खिलाड़ी अलेक्जेंडर मूलर को...
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार
Nothing का सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च
गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम के लिए सहमत हुआ इजरायल