चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों को कराया आसन प्राणायाम

चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों को कराया आसन प्राणायाम

बस्ती - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह एवं सचिव आशीष टंडन के नेतृत्व में 100 दिनों के चल रहे अभियान के अन्तर्गत बस्ती में " योग संगम " का कार्यक्रम स्कूलों में कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला कोऑर्डिनेटर राम मोहन पाल ने बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन एवं सनातन धर्म संस्था के द्वारा शिविर के दूसरे दिन सेंट जोसेफ स्कूल जिगना बस्ती के 300 से अधिक बच्चों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया । उन्होंने बताया कि रोगों के अनुसार आसन जैसे डायबिटीज के लिए योगमुद्रासन मंडूकासन वक्रासन , कमर दर्द के लिए भुजंगासन मर्कटआसन शलभासन और प्राणायाम करके तथा नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए स्वस्थ रहा जा सकता है। आईवाईए के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए प्रिंसिपल एंजेलिना फिलिप ने बताया कि योग सभी के लिए आवश्यक है । शिविर के संचालक पंकज त्रिपाठी ने कहा कि अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए। कहा कि आई वाई ए की यह अच्छी पहल है ।
शिविर में मुख्य रूप से कार्यक्रम के संरक्षक कर्नल के.सी.मिश्रा, सनातन धर्म के अध्यक्ष अखिलेश दुबे, सदस्य डॉ नवीन सिंह ,लीला सिंह ,शाहीन गरिमा पाल ,मीना शुक्ला ,जूही श्रीवास्तव ,नीतू गुप्ता ,वंदना मिश्रा, पूनम पाल ,रितु मिश्रा ,सृष्टि श्रीवास्तव ,उषा श्रीवास्तव ,वंदना पांडे ,संगीता यादव आदि उपस्थित रहे ।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां