चौपाल में दिया उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के योजनाओें की जानकारी
बस्ती - उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा ओड़वारा द्वारा शाखा प्रबंधक विमलेश कुमार के संयोजन बैंक परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार मिश्र ने चौपाल में उपस्थित लोगों को बैंक द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया। उन्होने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप यूपी के तीन ग्रामीण बैंक बड़ोदा यूपी बैंक, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक और आर्यावत को मिलाकर एक राज्य एक ग्रामीण बैंक के तहत 1 मई 2025 से प्रभावी उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के रूप में क्रियान्यवन कर दिया गया है।
चौपाल में बैंक में संचालित ऋण, जमा, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण कुमार मिश्र ने दिया। उन्होने चौपाल में उपस्थित लोगों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक अजय किशोर, पूर्णिमा पाण्डेय, विमलेश कुमार, विशाल चौधरी के साथ ही बैंक के ग्राहक, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यांेें के लोग उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां