निशातगंज पुल से तीन बाइक सवार गिरे
लखनऊ। रविवार देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक निशातगंज पुल से नीचे गिर गए। गिरते ही तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त पुल के नीचे ट्रैफिक कम होने से बड़ा हादसा होने टल गया। महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि रविवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों को उल्टी दिशा में आ रही कार ने टक्कर मार दी।
जिससे बाराबंकी आवास विकास निवासी हर्षित यादव, कृष्णा यादव और मोनू यादव निशातगंज पुल से नीचे जा गिरे। तीनों को गंभीर चोट आई है। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। बाइक पुल से नीचे नहीं गिरने और ट्रैफिक कम होने से बड़ा हादसा टल गया। युवकों का कहना था कि वह एक पार्टी में आए थे। जिसके बाद शहर घूमते हुए घर लौट रहे थे।
टिप्पणियां