मुरादाबाद में डेढ़ करोड़ रुपये के पुराने नोटों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद में डेढ़ करोड़ रुपये के पुराने नोटों के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

मुरादाबाद । डिलारी पुलिस ने साेमवार काे डेढ़ करोड़ रुपये के पुराने नोटों के साथ तीन युवकाें काे गिरफ्तार किया है। ये लाेग पुरानी करेंसी काे नई करेंसी में बदलते थे।

पुलिस अधीक्षक अपराध सुभाष चंद्र गंगवार ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए आरोपितों में अमरोहा के ग्राम जलीलपुर बक्काल निवासी विक्की गौतम, रामपुर जिले का रहने वाला माेहम्मद यासीन और माेहम्मद रियाज है।

डिलारी पुलिस इलाके में चेकिंग कर रही थी। तभी तीनाें आराेपित कार में सवार हाेकर कहीं जा रहे थे। पुलिस ने कार काे रुकने का इशारा किया। पर इन लाेगाें ने कार की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा करके कार सवार आराेपिताें काे पकड़ लिया। कार की तलाशी के दाैरान कार से पुलिस काे एक कराेड़ 49 लाख 99 हजार रुपये की पुराने नाेट बरामद हुए।

एसपी क्राइम ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की प्रतिबंधित करेंसी अभियुक्तों के पास से बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला है कि ये लोग 10 प्रतिशत के हिसाब से प्रतिबंधित करेंसी के बदले नए नोट उपलब्ध कराने का काम लंबे समय से कर रहे थे। इनके गिरोह में फैसल, सत्तार और यूसुफ भी शामिल है, जो अभी फरार है। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें तलाश कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां