हर्षोल्लास से मनाया एचडी देवगौड़ा का जन्मदिन

हर्षोल्लास से मनाया एचडी देवगौड़ा का जन्मदिन

लखनऊ। जनता दल सेक्युलर के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने संगठन के नेताओं में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का देश के विकास एवं प्रगति में योगदान अतुलनीय रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप स्वस्थ एवं दीर्घायु हों और अपने अनुभवों से राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन देते रहें।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव हवलदार पांडेय ने देवगौड़ा को राष्ट्रीय एकता की दीवार बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दक्षिण भारत में क्षेत्रीयता को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय एकता को खंडित करने की साजिश हो रही है। तब देवगौड़ा जी के संघर्षों के विरासत राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त कर रही है। 


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां