गन्दगी पैदा कर रहे सैकड़ों अवैध ढांचे हटाए गए

गन्दगी पैदा कर रहे सैकड़ों अवैध ढांचे हटाए गए

लखनऊ। नगर निगम ने सोमवार को तीन जोनों में एक साथ सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में नगर निगम की 296 टीम व स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

जोन तीन के जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह यादव ने जीएसआई से ध्येय कोचिंग तक मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान 47 फल-सब्जी के ठेले, 2 गुमटी, 1 गन्ने की मशीन और 9 चाऊमीन-बर्गर के ठेले हटाए गए। साथ ही 1 लोहे का काउंटर, 1 कैरेट, 1 स्टूल, 1 गुमटी, 2 छतदार ठेले और 10 बांस भी जब्त किए गए।

इसके अतिरिक्त, जोन तीन के सेक्टर-सी जानकीपुरम स्थित ग्रीन बेल्ट पर से भी अतिक्रमण हटाया गया। यहां से 7 अवैध झोपड़ियों को नगर निगम की टीम ने हटवाया, जिससे क्षेत्र की हरियाली और सौंदर्य पुनः स्थापित हो सका। जोन छह के जोनल अधिकारी मनोज यादव ने पारा पुराने थाने से लेकर आगरा एक्सप्रेसवे तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। दोनों पटरियों के किनारे से 15 ठेले, 10 अस्थायी दुकानें, 3 ठेले, 2 काउंटर, 1 पंचर मशीन, 4 प्लास्टिक की कुर्सियां, 10 टायर और 10 बांस बल्ली आदि जब्त किए गए।

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें। साथ ही उनसे 2200 का जुर्माना वसूला गया और स्थानीय थानाध्यक्ष को पत्र भेजकर भविष्य में निगरानी बनाए रखने की मांग की गई। जोन आठ के जोनल अधिकारी अजीत राय ने पीजीआई से उत्तरैठिया और तेलीबाग शनिमंदिर चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । 

इस दौरान 200 होर्डिंग, 57 कैनवास और 112 बैनर हटाए गए। इसके अलावा, तेलीबाग शनिमंदिर के पीछे सेक्टर-5 फल मंडी के सामने कुछ लोगों ने बांस-बल्ली व टाट पट्टी लगाकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से मीट व मुर्गे की दुकानें खोल रखी थीं, जिससे क्षेत्र में भारी गंदगी फैली थी। राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे और 296 टीम की उपस्थिति में इन दुकानों को हटवाया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां