किशोरी से गैंगरेप में मामा-भांजा गिरफ्तार

किशोरी से गैंगरेप में मामा-भांजा गिरफ्तार

लखनऊ। मलिहाबाद में किशोरी से गैंगरेप के दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रहीमाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी के अनुसार 3 मई की सुबह 6:30 बजे खेत पर गई थी। इसी दौरान गांव के ही अभिषेक और उसके मामा उतरेहटा निवासी अनुज ने रोककर अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर मां-बाप को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से पीड़िता दहशत में थी। कुछ दिन बाद परिवारीजनों के साथ दिल्ली जाने पर पीड़िता ने पूरी जानकारी दी।

लौटने पर पंद्रह मई को परिवारीजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी थी। पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज किया था। वहीं किशोरी के कोर्ट में हुए बयान के आधार पर गैंगरेप का केस दर्ज कर पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को धर दबोचा। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी के अनुसार गैंगरेप की धारा बढ़ाने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां