माल थाना क्षेत्र में रैथा गांव के पास तेज रफ्तार डीसीएम डंपर में घुसी
चालक-परिचालक के शव जेसीबी और हाइड्रा से निकाले गए
लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में रैथा गांव के पास आउटर रिंग रोड पर डीसीएम और डंपर की टक्कर हो गई। डंपर में पीछे से टक्कर होने से डीसीएम के केबिन में फंसकर चालक-परिचालक दोनों की मौत हो गई। हादसे में डीसीएम के चालक और परिचालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ बुधवार सुबह आउटर रिंग रोड पर डंपर जा रहा था। तेज रफ्तार डीसीएम उसमें पीछे से घुस गई। डीसीएम का केबिन क्षतिग्रस्त होकर बॉडी से चिपक गया। चालक-परिचालक उसमें फंस गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें निकालने की कोशिश की। केबिन में फंसे चालक-परिचालकों को निकालने के लिए पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया। जेसीबी और हाइड्रा की मदद से केबिन तोड़ा गया। उसके बाद दोनों को निकालकर बीकेटी के अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। माल पुलिस के मुताबिक, डीसीएम में मौजूद दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि एक चालक और दूसरा परिचालक था। एक गौतमबुद्ध नगर के जारचा करौदा निवासी लियाकत का बेटा नाजिम (32) और दूसरा जुल्फिकार का बेटा वसीम (34) है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
टिप्पणियां