लखनऊ में अपहरण,10 लाख की फिरौती मांगी
पुलिस ने 12 घंटे में किया रेस्क्यू
लखनऊ। काम की तलाश में राजधानी आये बाराबंकी के एक युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के रानीमऊ अल्लापुर गांव का रहने वाला रवि रविवार को लखनऊ गया था।
रवि ने दोपहर 1 बजे और शाम 7 बजे परिवार से संपर्क किया था। रात 8 बजे उसके भाई विपिन के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने फिरौती की मांग की। अपहरणकर्ताओं ने रवि के फोन से भी कॉल किया। कॉल में रवि रोते हुए पिता को पुकार रहा था। फोन और 3 हजार रुपए ले गए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह 7 बजे रवि को लखनऊ के दुबग्गा स्थित दशहरी क्रॉसिंग के पास एक बाग से बरामद कर लिया।
अपहरणकर्ता उसका मोबाइल और 3 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। रवि एक गरीब परिवार से है। परिवार के पास फिरौती की रकम जुटाना संभव नहीं था। पुलिस के पास परिवार की कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने वाली है।
टिप्पणियां