तैराकी प्रतियोगिता के चयन ट्रायल्स के सम्बन्ध में।
On
संत कबीर नगर, 19 मई 2025(सू0वि0)।* क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष/महिला वर्ग तैराकी प्रतियोगिता दिनांक 23 से 25 मई 2025 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में 03 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जनपद संतकबीरनगर में तरणताल नही होने के कारण तैराकी प्रतियोगिता का जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिला खेल कार्यालय सिद्धार्थनगर में दिनांक 21 मई 2025 को लिया जायेगा। कृपया क्रीडाधिकारी सिद्धार्थनगर से सम्पर्क स्थापित कर चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिला खेल कार्यालय सिद्धार्थनगर में निर्धारित तिथि एवं समय पर होगा।
उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल-50मीटर,100मी0,200मी0,400मी0,800मी0 एवं 1500 मी0, बैक स्ट्रोकः-50 मीटर,100 मी0, 200 मी0, ब्रीस्ट स्ट्रोकः-50 मीटर,100 मी0,200 मी0, बाटरफ्लाई स्ट्रोक 50 मीटर,100 मी0,200 मी0, व्यक्तिगत मेडलेः- 200 मी0,400 मी0, फ्री स्टाइलः-4ग100 मी0, 4ग200 मी0, मिश्रित रिले फ्री स्टाइल 4ग100 मी0,(02 पुरूष एवं 02 महिला), मिश्रित रिले फ्री स्टाइल 4ग100मी0,(2 पुरूष एवं 2 महिला) का आयोजन होगा। प्रत्येक महिला एवं पुरूष अधिकतम 05 इवेन्ट में भाग ले सकते है। भारतीय तैराकी महासंग द्वारा पूरे भारत वर्ष में समूह तैराकी चौम्पियनशीप में भाग लेने के लिए तैराको की कट आफ वर्ष तय किया है। वर्ष 2011 तक जन्मे तैराक सीनियर गु्रप तैराकी चौम्पियशीप में भाग ले सकते है, इसका अर्थ यह है कि वर्ष 2011 के बाद जन्म लेने वाले खिलाडियों को सीनियर तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति नही है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाडी निम्नवत तिथियों में जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स में अपना आधार, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें खाता सं0 और आई0एफ0एस0सीकोड स्पष्ट रूप से अंकित हो लेकर चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकते है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 May 2025 23:51:34
कोलकाता, 19 मई। भारत द्वारा बांग्लादेश से आयातित कई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से पड़ोसी देश को लगभग...
टिप्पणियां