यातायात को दुरूस्त करने को ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया रोड मैप
जींद शहर में बनाए 14 जोन
जींद । जींद,शहर नरवाना, सफीदों, उचाना व जुलाना में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अलग-अलग 14 जोन बनाए गए हैं। जिनमें एक-एक जोनल अधिकारी सहित 98 पुलिस कर्मचारी लगाए गए हैं। जींद जिले के शहरी इलाकों में दिन-प्रतिदिन बढ़ते यातायात दबाव, बाजारों में भीड़भाड़, त्योहारी सीजन एवं अन्य सार्वजनिक आयोजनों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से शहर जींद, नरवाना, सफीदों, उचाना व जुलाना को 14 यातायात जोनों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में एक अनुभवी यातायात प्रभारी तथा आवश्यक पुलिसबल की नियुक्ति की गई है। जोन की सभी टीमों अपना कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया है। आमजन की राय लेकर यदि इसमें कोई बदलाव की आवश्यकता होगी तो इसमें बदलाव किया जाएगा।
जोनल अधिकारी एसएचओ पुलिस स्टेशन ट्रैफिक के अधीन करेंगे कार्यसभी जोनों में यातायात संचालन, व्यवस्था बनाए रखना, जाम की स्थिति में त्वरित समाधान तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराना यातायात पुलिस का दायित्व रहेगा। जोनल अधिकारी एसएचओ पुलिस स्टेशन ट्रैफिक जींद के अधीन कार्य करेंगे। सभी ई-चालान मशीन, मोबाइल वीओसी कैमरा एप व एल्को सेंसर की सहायता से लेन चेंज, तेज गति से वाहन चलाना, ट्रिप्पल राइडिंग, बुलेट क्रैकर, ब्लैक फिल्मए बिना नंबर प्लेट, गलत पार्किंग व नशे में वाहन चलाने आदि जैसे विभिन्न बिंदुओं पर चालान करेंगे।
सभी नागरिक अपने वाहन निर्धारित लेन में चलाएं। अवैध पार्किंग न करें, निर्धारित पार्किंग का ही उपयोग करें। तेज गति से वाहन न चलाना, ट्रिप्पल राइडिंग, बुलेट क्रैकर, ब्लैक फिल्म, बिना नंबर प्लेट व नशे में वाहन न चलाएं। यातायात संकेतों, लाइट्स व पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
टिप्पणियां