डीएम की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर, 19मई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित विकासपरक/लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति, गुणवत्ता एवं कार्य योजना से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों/योजनाओं की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह द्वारा खरीफ अंतर्गत कृषि विभाग की तैयारी के संबंध में रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई अंतर्गत प्रकरण समय से निस्तारित किए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अंतर्गत कृषि रक्षा रसायन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज वितरण, प्रधानमंत्री कुसुम योजना अंतर्गत प्रगति पूर्ण है लक्ष्य के अनुरूप पूर्ति शत-प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों के लिए समस्त प्रकार के गुणवत्तायुक्त बीज जनपद में उपलब्ध है। अनुदान पर वितरण हेतु धान बीज 800 कुंतल जनपद में प्राप्त हो चुका है शेष आवक जारी है। उन्होंने बताया कि पोषक तत्व प्रबंधन हेतु यूरिया, डीएपी, एनपीके, एम ओ पी, सिंगल सुपर फास्फेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान क्रेडिट कार्ड एवं फसली ऋण के लक्ष्य व्यावसायिक एवं सहकारी बैंकों को आवंटित किए जा चुके हैं। किसानों के माध्यम से केसीसी हेतु आवेदन बैंकों में कराए जाने हैं। डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत खसरा पड़ताल नियमित रूप से संचालित है। रबी की पूर्ति की जा चुकी है जबकि जायद में क्राप सर्वे राजस्व, पंचायत एवं कृषि विभाग के माध्यम से किया जा रहा है।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान में जनपद की प्रगति 43.51% है जो की अपेक्षाकृत कम है, जिलाधिकारी द्वारा समस्त कर्मचारियों को अभियान के रूप में कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि मृदा नमूना संकलन अंतर्गत 12600 लक्ष्य के सापेक्ष 10000 नमूने संकलित किया जा चुके हैं, जिसे समय से पूरा कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को बुवाई से पूर्व उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र परिसर बगही संत कबीर नगर में निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें खरीफ मौसम से पौध उत्पादन प्रारम्भ किया जाएगा।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत राजकीय बाग घोरहट विकास खंड नाथनगर में निर्मित हाई टेक नर्सरी में उत्पादन कार्य प्रारंभ हो चुका है।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत 7.19 करोड़ की कार्ययोजना प्रेषित की गयी है।
"पर ड्राप मोर क्रॉप" योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर A+ रैंक प्राप्त है।
मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान में मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है जिनसे मत्स्य पालकों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सके। मुख्य रूप से राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरिऐटर सिस्टम की स्थापना तथा केन्द्र एवं राज्य के सहयोग से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के साथ-साथ मत्स्य पालक कल्याण कोष की भी स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से मछुआ समुदाय एवं मत्स्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की सहायत प्रदान की जाती है। मत्स्य पालन हेतु ग्राम समाज के तालाबों का तहसील के माध्यम से 10 वर्षीय पट्टा कराकर मत्स्य उत्पादन को निरन्तर बढ़ाया जा रहा है। जिससे जनपद के मत्स्य पालकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा में सहायक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया कि इस वित्तीय वर्ष जनपद में उथले नलकूप हेतु 5600, मध्यम गहरे नलकूप हेतु 30, हौज पम्पसेट हेतु 182, सोलर पंपसेट हेतु 4 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कृषक योजनाओं का लाभ लेने हेतु विभागीय पोर्टल miuponline.in पर आवेदन उपरांत आवेदन की कॉपी विकास खंड पर अवर अभियंता लघु सिंचाई को प्रस्तुत करते हैं। ऑनलाइन आवेदन के अनुसार प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर कृषकों को अनुदान के अंतर्गत योजना का लाभ दिया जाता है। अनुदान से अधिक का खर्च किसान द्वारा स्वयं वहन किया जाता है।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अश्वनी शुक्ला, एडीसी सहकारिता ज्योति तिवारी, मत्स्य निरीक्षक शशि प्रकाश, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक वी0के0 गुप्ता, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां