मोहल्लों में गंदगी, चोक नालियां...और प्रभारी मंत्री नाराज़
सुरेश कुमार खन्ना ने नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक दौरा
- जोन एक के जेडओ व जोन पांच के सफाई निरीक्षक का वेतन काटने के निर्देश
- बोले खुले पड़े प्लाट स्वामियों को नोटिस देकर बाउंड्री वॉल कराया जाये
लखनऊ। लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार सुबह नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के चार वार्डाे की साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मोहल्लों में मिली गंदगी और चोक नालियों पर नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने जोन एक के जोनल अधिकारी और जोन पांच के सफाई निरीक्षक का दो-दो दिन का वेतन काटने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये।
मंत्री ने जोन एक के नरही क्षेत्र, जोन 5 के सरोजिनी नगर द्वितीय वार्ड में अहमदनगर और गुरु नानक वार्ड के नटखेड़ा स्थित राम गली तथा जोन आठ में शारदा नगर वार्ड के सरस्वतीपुरम कॉलोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालियों को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराएं। कहा कि ड्रेनेज बाधित नहीं होना चाहिए। खुले पड़े प्लाटों के स्वामियों को नोटिस देकर उनसे उनकी बाउंड्री वॉल कराई जाए।
नरही क्षेत्र में मेन रोड से लगी गली को सीढ़ी बना कर अवरुद्ध किए जाने, खुले प्लाट पर कूड़ा व सड़कों पर बिल्डिंग मटेरियल पड़े होने से आवागमन में बाधा और नालियों के ठीक से सफाई न होने का संज्ञान लिया। जोनल अधिकारी राजेश वर्मा का दो दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया। शारदा नगर द्वितीय वार्ड में नगर निगम की जमीन पर लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कराए जाने को कहा। लोगों द्वारा बताया गया कि यहां स्थित तालाब पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जांच कराकर इन सभी समस्याओं का समाधान एक महीने के अंदर करें।
जीएम जलकल को निर्देश, डलवायें नई पाइपलाइन... !
सरोजिनी नगर द्वितीय वार्ड में पहुंचे वहां पर नालियों का पानी सड़क पर बह रहा था जिसके संबंध में अधिकारियों ने बताया कि कि यहां पर नाले के निर्माण की मंजूरी मिल गई है जिस पर उन्होंने निर्देश दिया कि जब तक इस नाले का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इस समस्या का वैकल्पिक समाधान कराया जाए।
गुरु नानक वार्ड में लोगों ने बताया कि यहां पर सीवर बना हुआ है परंतु केवल 30 प्रतिशत नालियों का कनेक्शन ही सीवर लाइन से हो पाया है। इस क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई दूषित है इस पर उन्होंने जीएम जलकल को निर्देश दिया कि नई पाइपलाइन डलवा कर इस समस्या का तत्काल समाधान कराएं।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव व ललित कुमार, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र सहित नगर निगम लखनऊ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियां