जोधपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला रूट मार्च

जोधपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला रूट मार्च

जोधपुर। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को सुबह पुलिस ने मुख्य सडक़ों पर रूट मार्च निकाला। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास व सुरक्षा बढ़ाने को लेकर यह रूट मार्च जालोरी गेट से रवाना हुआ जो नई सडक़ होते हुए घंटाघर पहुंचकर संपन्न हुआ।

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस हर रोज नया टास्क पूरा कर रही है। इसी के तहत आज सुबह शहर की मुख्य सडक़ों पर पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने रूट मार्च निकाला। रूट मार्च में पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह, डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव व डीसीपी यातायात अमित जैन भी शामिल हुए। साथ ही पुलिस लाइन के जाब्ता के अलावा सभी थानाधिकारी भी शामिल हुए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां