महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व बेटे पर जानलेवा हमला
हमले के विरोध में गन्नौर बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड
सोनीपत। गन्नौर में एक शादी समारोह से लौटते समय हरियाणा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता कमलेश पांचाल तथा उनके बेटे हर्ष पांचाल पर कुछ युवकोंने रविवार रात को जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे अधिवक्ता
नवीन रंगा को फरसे और डंडों से हमला घायल कर दिया गया। घायल अधिवक्ता को पहले गन्नौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर खानपुर रेफर करदिया गया। हमले के विरोध में सोमवार को गन्नौर बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड रखा।कमलेश पांचाल ने थाना बड़ी में दी शिकायत में बताया कि वहअपने बेटे के साथ ईडन ग्रीन गार्डन स्थित शादी समारोह में गई थीं। जब वे रात को अपनी
कार के पास लौटीं, तो देखा कि एक युवक गाड़ी के टायर काट रहा था। विरोध करने पर5-6 अन्य युवक धारदार हथियार लेकर वहां आ गए और हमला कर दिया। नवीन रंगा ने बीच-बचावकी कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला किया गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमले के विरोध में गन्नौर बार एसोसिएशन ने वर्क सस्पेंड करदिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव त्यागी समेत अन्य अधिवक्ताओं ने थाना प्रभारी युद्धवीरसिंह से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी ने आश्वासन दियाकि आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
टिप्पणियां