रिटायर्ड आईपीएस हजरतगंज थाने पर करेंगे प्रदर्शन
लखनऊ। रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर सोमवार को जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठे। उन्होंने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अधिकार सेना के सदस्यों के साथ विरोध जताया। अमिताभ ने कहा कि लखनऊ पुलिस दोहरा रवैया अपना रही है। पुलिस समदर्शी और न्यायप्रिय दृष्टिकोण नहीं अपना रही है।
अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के विरुद्ध कथित अमर्यादित टिप्पणियों के मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के खिलाफ तीव्र गति से गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की। जबकि यह मामला प्रथमदृष्टया एक व्यक्तिगत मानहानि का प्रतीत होता है। यह सीधे तौर पर न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है न कि पुलिस के। इससे विपरीत कई ऐसे मामले हैं जो पुलिस के अधिकार के क्षेत्र में है और कानून के अनुसार मुकदमा दर्ज होना चाहिए मगर नहीं किया जा रहा है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के प्रकरण में शिकायत एक तीसरे व्यक्ति आनंद द्विवेदी द्वारा की गई थी। जिसे लेकर पुलिस ने देशद्रोह, सामाजिक द्वेष और राष्ट्रीय अखंडता जैसे आरोप जोड़ते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी ओर कई अत्यंत संवेदनशील मामलों में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।प्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के जजों के प्रति अमर्यादित भाषा और धर्म आधारित नफरत फैलाने वाले बयानों पर शिकायतें दीं, मगर एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया गया। पूर्व में दी गई शिकायतों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हजरतगंज थाने में धरना प्रदर्शन करेंगे।
टिप्पणियां