3स्टॉर जैसा वेटिंग हॉल, चार्जिंग प्वाइंट, फसाड लाइटिंग और...!
गोल गोकरणनाथ स्टेशन व मैलानी जंंक्शन की बदली सूरत और सीरत
- अमृत भारत योजना के तहत एनईआर लखनऊ मंडल के स्टेशन हुए अत्याधुनिक
- नेपाल समेत दिल्ली, मुंबई, पंजाब जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत: माहेश्वरी
लखनऊ। 3स्टॉर होटल के कमरे जैसा वेटिंग हॉल, जगह-जगह मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स, इंट्री करते ही बिल्डिंग गेट के चारों तरफ फसाइ लाइटिंग का सिस्टम...कुछ इस तरह अपने नये-नवेले अंदाज में दिखा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का गोला गोकरणनाथ रेलवे स्टेशन व मैलानी जंक्शन। दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एनईआर लखनऊ मंडल के इन दोनों स्टेशनों के अलावा अयोध्या हॉल्ट, छपिया स्टेशन सहित अन्य कुछ स्टेशनों पर नये यात्री सुविधाओं को बढ़ाया गया है जिसको लेकर पिछले कुछ समय से इन स्टेशनों पर तेजी से पुननिर्माण का कार्य चल रहा था। इस क्रम में विगत रविवार को तरूणमित्र टीम ने भी लखनऊ-सीतापुर-मैलानी रेलखंड पर स्थित उपरोक्त दोनों स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जमीनी जायजा लिया।
वहीं गोला गोकरणनाथ स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर, बाहर कैम्पस में लगे यात्री गाइडलाइंस, एवीटीएम की सुविधा, कोच गाइडेंस सिस्टम और निरंतर समयबद्ध तरीके से ट्रेनों के आवागमन का एनाउंसमेंट...इस पर जब वहां गाड़ियों के इंतजार में बैठे कुछ स्थानीय यात्रियों से बातचीत की गई तो उनका यही कहना रहा कि वाकई में हमारे रेलवे स्टेशन के तो दिन ही बहुर गये, अच्छा लग रहा है।
आगे एनईआर लखनऊ मंडल के पीआरओ महेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है और खासकर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस क्रम में जब मैलानी नगर पंचायत के महिला चेयरमैन के पति प्रतिनिधि भवानी माहेश्वरी से बात की गई तो उनका यही कहना रहा कि उनका इलाका कहने को तो काफी पिछड़ा है, मगर ब्रिटिशकाल से इसकी उपयोगिता इसलिये बनी रही क्योंकि यहां पर जंगल से जो लकड़ियां ले जाई जाती थीं, उनका प्रयोग रेल पटरियों के नीचे लगने वाले लम्बे लकड़ी के गाडर बनाने में होते थे।
आगे बोले कि निश्चित रूप से पीएम मोदी के कार्यकाल में ऐसे छोटे-मोटे स्टेशनों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है जिससे स्थानीय के अलावा नेपाल और यहां से मुंबई, दिल्ली, पंजाब जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। इसी कड़ी में उन्होंने लम्बे समय से बंद पड़े नैनीताल सहित अन्य कुछ प्रमुख ट्रेनों के संचालन की मांग भी रखी।
स्काउट के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्री रैली...!
गोला (खीरी) स्थित बजाज पब्लिक स्कूल, श्री राजेन्द्र गिरि मेमोरियल एकेडमी, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, उमा देवी चिल्डेज्न एकेडमी, मैलानी स्थित सेंट मारटिन कान्वेंट स्कूल, सिद्धि विनायक पब्लिक स्कूल, प्राइमरी स्कूल नारंग, स्वामी नारायण छपिया स्थित सत्येन्द्र नाथ सुनील कुमार मेमोरियल इन्टर कालेज, रामछत्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल, स्वामी नारायण इण्टर कालेज, राम सुरेमन जे.आर.बालिका इण्टर कालेज, अयोध्या स्थित चन्द्रावती मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल, चन्द्रावती मेमोरियल प्राइमरी स्कूल, के.एम.पब्लिक स्कूल, महर्षि पतंजलि स्कूल, सिद्धार्थनगर स्थित सिद्धार्थनगर इण्टर कालेज, सरला इण्टरनेशनल एकेडमी, गंगा स्कूल एवं बलरामपुर स्थित करूणा मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित 19 स्कूलों के 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुये "मेरा अमृत स्टेशन" व "आपरेशन सिन्दूर" विषयों पर ओजस्वी भाषण, वीररस युक्त कविता पाठ, आकर्षक पेंटिंग बनाकर अपनी कुशल प्रतिभा का परिचय दिया। गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के स्काउट एंड गाइड्स के बच्चों द्वारा एक तिरंगा यात्रा रैली निकाली गयी।
टिप्पणियां