किसान पथ एक्सीडेंट के विरोध में हंगामा,
चालक की गिरफ्तारी की मांग, दो लोगों की हो गई थी मौत
लखनऊ। किसान पथ की सर्विस लेन पर सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि सर्विस लेन पर भारी वाहन फर्राटा भरते हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। रविवार रात इसकी कारण दो लोगों की जान चली गई और पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन के विषय तक में पता नहीं लगा सकी है। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।
रविवार रात को बहराइच में रिसिया मोड़ निवासी ठेकेदार रामानंद (42) और बाराबंकी निवासी दिनेश (32) की अयोध्या रोड पर जायका रेस्टोरेंट के सामने एक्सीडेंट हो गया था। जिससे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामानंद ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। दोनों को किसी अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया था। इसके चलते निवाजपुरवा, देरापुरवा, मोजामपुरवा, गोरखपुरवा गांव के लोगों ने सर्विस लेन पर भारी वाहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन चालक और स्वामी की गिरफ्तारी की मांग की। इलाके के जुग्गौर निवासी अमित यादव के मुताबिक इलाके में रहने वाले दो लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो गई। यहां पर भारी और छोटे वाहनों की आवाजाही के चलते आसपास के लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। जिसकी कई बार थाना-पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। जाम की सूचना पर पहुंची यातायात और थाना पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके करीब 30 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा।
टिप्पणियां