सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रोफेसर महमूदाबाद की गिरफ्तारी का मामला
By Harshit
On
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी मामले में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। महमूदाबाद की गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। प्रोफेसर महमूदूबाद की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच से जल्द सुनवाई की मांग की। कोर्ट ने 20 या 21 मई को सुनवाई करने का आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर देशभक्ति पूर्ण बयान दिया था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में 18 मई को महमूदाबाद को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ हरियाणा में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
19 May 2025 23:51:34
कोलकाता, 19 मई। भारत द्वारा बांग्लादेश से आयातित कई वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से पड़ोसी देश को लगभग...
टिप्पणियां