झांसी में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल 2 ने किया समर्पण

दंपति से लूटे गए जेवरात, नगदी बरामद , तमंचे और दो बाइक संग पकड़े गए लुटेरे

झांसी में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल 2 ने किया समर्पण

झांसी। उलदन थाना क्षेत्र में बीते दिनों दिनदहाड़े दंपति से हुई लूटकांड की घटना के लुटेरों से सोमवार की दोपहर स्वाट और उलदन थाना पुलिस की संयुक्त टीम का आमना-सामना हो गया। लुटेरे और बदमाशों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जबकि उनके दो साथियों ने समर्पण कर दिया। पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा और उनके कब्जे से दंपत्ति से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, दो बाइक ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। महज 12 घंटे में दूसरी मुठभेड़ से अपराधियों में दहशत का माहौल है।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों बाइक सवार दंपत्ति से बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। इस लूटकांड की घटना को गंभीरता से लेकर स्वाट टीम और उल्दन थाना पुलिस को घटना का सफल अनावरण करने तथा लुटेरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी बतला बाल गंगाधर तिलक संतोष मूर्ति के निर्देशन पर स्वाट, सर्वेलेंस सहित उल्दन थाना पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी थी।

तभी सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दंपति से लूटकांड करने वाले लुटेरे सिजारा रोड पर कही भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर स्वाट, सर्विलांस और उल्दन थाना पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। तभी बाइक सवार पांच संदिग्ध आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए।

पूछताछ में तीनों ने दंपत्ति से लूटकांड की घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए अपने नाम ग्राम रेवन निवासी मुकेश, राजू और सुनील बताया। वहीं दो बदमाशों नरेन्द्र व रूपेश ने घबराहट में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से लूटे गए जेवरात, मोबाइल फोन, दो बाइक ओर तमंचे, कारतूस बरामद कर लिए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां