अयोध्या में शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर ने निकाली तिरंगा यात्रा
अयोध्या । ऑपरेशन सिंदूर एवं भारतीय सेना के सम्मान में शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसी नगर के विद्यार्थियों ने सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली I ऑपरेशन सिंदूर की गौरवशाली उपलब्धि पर देश की आन, बान और शान के प्रतीक सैनिकों के सम्मान में विद्यालय के भैया- बहनों ने तिरंगा यात्रा निकाली और वन्दे मातरम का जय घोष किया I यह यात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर तुलसी उद्यान, श्री राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय, पोस्ट ऑफिस तिराहा होते हुए अशर्फी भवन, ऋणमोचन चौराहा, गोलाघाट होकर विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुई I तिरंगा यात्रा का नेतृत्व हनुमत निवास मंदिर के महान्त श्री मिथिलेशनंदिनी शरण, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा एवं प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया I
यात्रा के तुलसी उद्यान पहुंचने पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सहयोगियों के साथ पुष्पवर्षा एवं स्वागत कर भारत माता की जय , वंदेमातरम जय हिंद जैसे जयघोष से उत्साहित किया I यात्रा के अगले स्वागत के क्रम में श्री राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक एवं महान्त शरद दास विद्यार्थियों द्वारा पुष्पवर्षा एवं स्वागत किया गया I यात्रा के दौरान जयघोष से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान रहा I पोस्ट ऑफिस तिराहा होते हुए तिरंगा यात्रा के अशर्फी भवन पहुंचने पर भारतीय दूर विभाग एवं शिवम मेडिकल स्टोर पर जयशंकर प्रसाद दुबे सहित सभी ने पुष्पवर्षा कर यात्रा को आगे रवाना किया I यह यात्रा ऋणमोचन चौराहा, गोलाबाजार चौराहा होते हुए विद्यालय परिसर पर संपन्न हुई I
विद्यालय में भैया -बहनों ने भारतीय सेना के सम्मान में देशभक्ति गीत एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये I इस अवसर पर लल्ला सिंह ,परमात्मादीन ,राम जी मिश्र, उर्मिला , कृष्णानंद तिवारी,विनीत कुमार पाण्डेय,विभा , अरविंद ,उत्तम , राम उजागर, ज्योति तिवारी, मुकेश तिवारी सहित सभी आचार्य परिवार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे I
टिप्पणियां