दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने की पहलः शिविर में दिया जानकारी
बस्ती - सोमवार को शिक्षित युवा सेवा समिति पाण्डेय बाजार में दिव्यांगों के रोजगार हेतु एक कैंप का आयोजन डॉक्टर रेडिस फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित ग्रो प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज के माध्यम से किया गया । इसमें 65 अस्थि एवं श्रवण दिव्यांग जन युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षणार्थियों को ग्रो केंद्र के प्रशिक्षक ने विस्तार पूर्वक 2 माह के आवासीय निशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी देने के साथ प्रशिक्षण के बाद उनके विभिन्न कंपनियों जिनमे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट ,इंडिगो, विशाल मेगा मार्ट, बी मार्ट आदि कंपनियों में समायोजन की जानकारी दी । 30 से अधिक युवाओं ने आगामी सप्ताह से प्रयागराज में शुरू होने वाले प्रशिक्षण में सम्मिलित होने हेतु अपनी सहमति दिया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल , विशेष शिक्षक राम जी सुख, जितेन श्रीवास्तव चंदेश्वर प्रसाद मिश्र, पूनम सिंह, अनसूया पाण्डेय, चांदनी त्रिपाठी, राम सुरेश , पूजा, शिवम, विक्रम सिंह, गुलनाज, आनंद प्रताप, ऋषभ, विनय, गौरव, अवनीश, रामलौट अंकुर आदि उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां