सेमिनार में सीए ने किया आयकर व जीएसटी पर मंथन

सेमिनार में सीए ने किया आयकर व जीएसटी पर मंथन

पानीपत। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद पानीपत शाखा द्वारा एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें सेमिनार का मुख्य विषय "आयकर एवं जीएसटी के अंतर्गत प्रथम अपील की प्रक्रिया तथा गैर-कार्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण का प्रारूप रहा ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सीए संगम अग्रवाल ने गैर-कार्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण प्रारूप विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने वित्तीय विवरणों की संरचना, अनुपालन की आवश्यकताओं एवं विभिन्न प्रकार की संस्थाओं के लिए आवश्यक डिस्क्लोजर पर चर्चा की । सीए शौरभ जिंदल ने आयकर एवं जीएसटी के अंतर्गत प्रथम अपील की प्रक्रिया विषय पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने आयकर अधिनियम के अंतर्गत प्रथम अपील दायर करने की प्रक्रिया, समय-सीमा, आवश्यक दस्तावेज, कानूनी प्रावधान और अपील के सफल निष्पादन से संबंधित व्यावहारिक पहलुओं पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

दोनों वक्ताओं ने अपने-अपने विषयों पर पूर्ण जानकारी साझा करते हुए प्रतिभागियों को नवीनतम कानूनी एवं अनुपालन संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। और उन्होंने सभी सीए सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालो के जवाब दिए| शाखा अध्यक्ष सीए सोनू गोयल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया। सेमिनार में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया। इस मौके पर सीए स्वाति मित्तल, सीए मितेश मल्होत्रा, सीए दविंदर कपूर, सीए विमल गोयल, सीए विजय मित्तल, सीए नितीश जैन, सीए कुणाल कथूरिया, सीए आदि मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां