दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में समर कैंप का हुआ समापन
पांच दिवसीय समर कैंप में हुए विभिन्न कार्यक्रम
बस्ती - दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस हवेली खास में समर कैंप का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस पांच दिवसीय समर कैंप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, स्विमिंग, रोबोटिक , रैंप वॉक, पॉट मेकिंग, नो फायर कुकिंग, वेदिक मैथ, मेंटल मैथ, ड्रॉइंग, डांस, सिंगिंग आदि शामिल थे।समापन समारोह विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी और बड़े वन यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चियों का रैंप वॉक, डांस, स्विमिंग, क्रिकेट और लड़कों का स्विमिंग, क्रिकेट, म्यूजिक, पॉटरी, नो फायर कुकिंग आयोजित की गई।
सीसीए हेड दिव्या त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी मनाया गया। सभी शिक्षकों और बच्चों का पूरा सहयोग रहा और कार्यक्रम की व्यवस्था बहुत ही अच्छी रही।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और अध्यापक उपस्थित रहे, जिनमें वेद प्रकाश सिंह, भूपेंद्र त्रिपाठी, हर्षिता पांडे, वंदना पांडे, स्वाति सिंह, अवनीश तिवारी, शिवेंद्र त्रिपाठी, अंगद चौरसिया, अनूप पांडे, फ़राज़ पंकज गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अजय शर्मा, लकी शुक्ला, क्षमता उपाध्याय, मीनू मिश्रा, दिनेश यादव, रेनू पांडे, सीमा सिंह, अंजली शुक्ला, सुचिता, आदित्य, अमित पांडे, अमर बड़वानी, अरीबा, बबलू, ऐश्वर्या, गरिमा, आशुतोष सिंह, माया, मीनू, पूजा, प्रभात, पूर्णिमा, रंजन, शालिनी, सरवन, आयशा, सारिक, स्नेहा, उपेंद्र, अनुष्का सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की और बच्चों ने सभी कार्यक्रमों का आनंद उठाया। यह समर कैंप बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव था।
About The Author

टिप्पणियां