हवन पूजन और भंडारे के साथ हुआ छ दिवसीय स्थापना वस्तु कथा का समापन

हवन पूजन और भंडारे के साथ हुआ छ दिवसीय स्थापना वस्तु कथा का समापन

बस्ती (रूधौली) - बजाज चीनी रुधौली में स्थित बजाज देवालय में चल रही छ दिवसीय स्थापना वस्तु कथा ज्ञान यज्ञ का आज हवन पूजन कर समापन हुआ और चीनी मिल परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया श्रद्धालुओं में कृषक और श्रमिकों  ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने कहा की छ दिवसीय कथा का समापन आज हवन और प्रसाद वितरण कर किया गया हर व्यक्ति कथा के उद्देश्य को अपने जीवन में उतर कर अपना जीवन और भविष्य उज्जवल कर सकता है इस दौरान सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने आए हुए सभी कृषकों को भंडारा का प्रसाद ग्रहण कराया और सभी के स्वस्थ निरोगी रहने के लिए भगवान से प्रार्थना की साथ में क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह रणजीत सिंह आईटी हेड शेर बहादुर सिंह गन्ना अधिकारी श्याम नारायण सिंह गन्ना अधिकारी आदित्य पाठक धर्मराज सिंह विपिन चौधरी लक्ष्मी उपाध्याय आदित्य पांडे अजय सिंह आदि श्रमिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां