20 तक चिड़ियाघर बंद ,मायूस लौटे पर्यटक
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान चिड़ियाघर को 14 मई से 20 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक बाघिन की बर्ड फ्लू (एच-5 एवियन इन्फ्लुएंजा) से मौत के बाद एहतियातन लिया गया है। गोरखपुर चिड़ियाघर में बीमार पाई गई बाघिन के सैंपल भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज भेजे गए थे। रिपोर्ट में बाघिन में एच-5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है।
लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि फिलहाल राजधानी के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है। संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी के तौर पर चिड़ियाघर को एक हफ्ते के लिए बंद किया गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस दौरान सभी वन्य जीवों की नियमित निगरानी की जाएगी। संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
चिड़ियाघर के गेट पर सूचना चस्पा की गई है। उस पर लिखा है कि चिड़ियाघर 14 से 20 मई तक पूर्णत: बंद रहेगा। ऐसे में अगर आप इस दौरान लखनऊ चिड़ियाघर घूमने का प्लान कर रहे थे, तो 20 मई के बाद ही विजिट करें। ताजा अपडेट के लिए चिड़ियाघर की वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करते रहें। उन्नाव से अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर घूमने का ख्वाब लेकर आए अजय सिंह को मायूसी ही हाथ लगी। अजय अपनी पत्नी और बेटे के साथ चिड़ियाघर घूमने आए थे। उनका कहना है कि मैं तो पहले भी चिड़ियाघर आ भी चुका हूं, लेकिन पत्नी और बेटे को पहली बार घुमाने आया था। पता नहीं था कि वह दोनों चिड़ियाघर नहीं घूम पाएंगे। महाराष्ट्र से पूरा परिवार चिड़ियाघर घूमने आया था।
उन्होंने सुना था कि लखनऊ का चिड़ियाघर बहुत फेमस है। महाराष्ट्र निवासी फिरोज मनिहार का कहना है कि मुझे जानकारी ही नहीं थी कि आज चिड़ियाघर बंद होगा। बहुत बुरा लग रहा है। सात दिन चिड़ियाघर बंद रहेगा। इतना समय भी नहीं है। दो दिन ही यहां पर रुकना था, काफी दिन बाद लखनऊ आया भी था। चिड़ियाघर घूमने का ख्वाब था, लेकिन अधूरा रह गया। अब ऐसे ही वापस लौटना पड़ रहा है।
टिप्पणियां