डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग व कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग व कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर,14 मई, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय स्तरीय टास्क फोर्स एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिमाह प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह् भोजन योजनान्तर्गत विद्यालयों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स के संतृप्तीकरण का कार्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सी0डब्लू0एस0एन0 टायलेट, कक्षा कक्षों के टाईलीकरण, फर्नीचर व बाउन्ड्रीवाल को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर कार्यो को संतृप्त कराने हिट संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय, मा0 अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण की प्रगति को नियमित रूप से अवगत कराया जाय।
जिलाधिकारी ने आर0टी0ई0 के अन्तर्गत सत्र 2025-26 में आवंटित छात्रों का नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डी0बी0टी0 सत्र 2025-26 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत छात्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करने, समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में रिक्त पदों पर यथाशीघ्र भरने की कार्यवाही पूर्ण करने तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कराये जा रहे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को अतिशीघ्र विद्यालयों को पहुॅचना सुनिश्चित करें, यूडायस का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करायें। सत्र 2025-26 हेतु कार्यरत कर्मचारियों का नवीनीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। 
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना(PMKVY), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDUGKY) आदि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन से विस्तृत जानकारी एवं संबंधित योजना में कितने ट्रेनिंग पार्टनर और व्यवसाय आदि के संबंध में विस्तृत व्याख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज उमिला हरिनंदन यादव, डी0सी0 कौशल विकास मिशन बृजेश कुमार, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां