भिखारियों के गैंग पर डीएम के छापे का टूटा कहर!

टेढ़ी पुलिया-अर्जुनगंज चौराहे पर चेकिंग, 31 भिखारी रेस्क्यू किये

भिखारियों के गैंग पर डीएम के छापे का टूटा कहर!

  • भीख मंगवाने वाले गैंग मेम्बर के खिलाफ दो थानों में एफआईआर

लखनऊ। डीएम विशाख जी अय्यर ने बुधवार को भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाया। शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर छापेमारी कर 31 लोगों को रेस्क्यू किया, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। डीएम ने टेढ़ी पुलिया और अर्जुनगंज चौराहे पर खुद मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जबकि अन्य स्थानों पर 19 विशेष टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। गुडंबा और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

डीएम ने निर्देश दिए थे कि लखनऊ को भिक्षावृत्ति मुक्त करना है। खासतौर पर बच्चों और महिलाओं से जबरन भीख मंगवाने वाले गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए बनाई गई टीमों ने चारबाग, हजरतगंज, कपूरथला, टेढ़ी पुलिया, पॉलिटेक्निक, अर्जुनगंज, अलीगंज, खुर्रम नगर, आलमबाग, गोमतीनगर, कैसरबाग सहित कुल 19 प्रमुख चौराहों पर एक साथ छापेमारी की। 

asar14

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए शहर के 19 मुख्य चौराहों हजरतगंज, सिकंदरबाग, बर्लिंग्टन चौराहा, हुसैनगंज, चारबाग, अवध चौराहा, आलमबाग, फीनिक्स माल, इन्दिरागांधी प्रातिष्ठान/पॉलीटेक्निक, अलीगंज/कपूरथला, इन्जीनियरिंग कॉलेज/टेढ़ीपुलिया चौराहा, अर्जुनगंज, तेलीबाग, भूतनाथ, लालबत्ती, बंदरियाबाग पर एएचटीयू, नगर निगम, प्रोबेशन कार्यालय की संयुक्त टीम लगाकर सिग्नल्स पर भिक्षावृत्ति करने वालों की लगातार निगरानी करते हुए उनकी काउंसलिंग करके उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे है। 

डीएम ने बताया अर्जुनगंज चौराहे पर पहुंच कर निगरानी कर रही टीम के साथ संवाद किया गया। टीम ने बताया कि इस चौराहे पर एक महिला अपने बच्चे के साथ भिक्षावृत्ति करते मिले थी। जिसको रेस्क्यू किया गया है। वह रायबरेली की रहने वाली है। महिला ने बताया एक व्यक्ति 5-6 महिलाओं को अर्जुनगंज चौराहे पर भीख मांगने के लिए छोड़ कर जाता है और शाम को वह व्यक्ति इनको वापस ले जाता है।

डीएम के निर्देश पर महिला और बच्चे को रेस्क्यू वैन से लोकबन्धु हॉस्पिटल पहुंचाया गया। महिला और बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कर रायबरेली के जिला प्रोबेशन अधिकारी से समन्वय करते हुए महिला को उसके स्थान पहुंचा गया। इसके साथ ही महिला को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पत्राचार किया। महिलाओं को छोड़ कर जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध जिला प्रोबेशन अधिकारी लखनऊ ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संरक्षण अधिकारी के माध्यम से संबंधित प्रकरण में थाना सुशान्त गोल्फ सिटी, में मुकदमा दर्ज कराया है। टीम ने 34 महिलाओं, बच्चों/व्यक्तियों को रेस्क्यू किया। टेढ़ी पुलिया चौराहे पर निरीक्षण पर निगरानी करने वाली टीम ने बताया कि इस चौराहे पर 01 बच्चे को भिक्षावृत्ति करते हुए पाया गया। इसके साथ ही गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। सीडीओ अजय जैन, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा, उपजिलाधिकारी, बीकेटी, अपर नगर मजिस्ट्रेट(सप्तम), जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, सहित पिछड़ा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां