नकाबपोशों को ढूंढने में जुटी सात टीम,अब तक नहीं मिला सुराग

 नकाबपोशों को ढूंढने में जुटी सात टीम,अब तक नहीं मिला सुराग

धमतरी।धमतरी शहर के भीड़भाड़ वाले स्थान में 13 मई की रात हुए सराफा व्यापारी व उनकी बेटी के पैर पर एयरगन चलाकर घायल करने वाले नकाबपोशों को ढूंढने पुलिस की सात टीम जुटी हुई है। पुलिस आरोपितों तक पहुंचने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। डाग स्क्वायड भी घटना स्थल पहुंचे। घटना के डेढ़ दिनों में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है। इधर सराफा एसोसिएशन व चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई करने और सुरक्षा की मांग की है।

रायपुर रोड पावर हाऊस धमतरी के सामने संचालित बरड़िया आभूषण में 13 मई की रात करीब पौने नौ बजे ज्वेलर्स भंवरलाल बरड़िया के दुकान में घुसकर दो नकाबपोशों ने उन्हें एयरगन दिखाकर मारपीट किया। गन के बट से सिर पर हमला किया, जिससे वह खून से लथपथ हो चुका था। घायल अपने पापा की आवाज पाकर घर से दौड़ती हुई दुकान पर उनकी बेटी नैना पहुंची, तो वह नकाबपोशों को देखकर भागने कोशिश की तो एयरगन से आरोपितों ने उनके पैर में गोली मारकर उन्हें भी घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों नकाबपोश शटर खोलकर भाग निकले। इसके बाद स्वजनों व लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए मसीही अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया है। 14 मई को नैना बरड़िया को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है। जबकि भंवरलाल बरड़िया की स्थिति पहले से ठीक है।

हमलावरों को ढूंढने पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है।ज्वेलर्स व उनकी बेटी पर हुए हमला को लेकर सराफा व्यापारियों ने 14 मई को एसपी सूरज सिंह परिहार से मुलाकात किए। व्यापारियों ने कहा कि इस घटना से असुरक्षा महसूस हो रही है। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित बरड़िया ने बताया कि यह घटना झगझोर देने वाली घटना है। गर्मी के दिनों में आठ बजे यह घटना समझ से परे है। छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारी दिनेश रोहरा ने कहा कि विगत दो तीन वर्षों से शहर में अपराध बढ़ रहा है। जिससे व्यापारी एवं आमजनता असुरक्षित है। कल की घटना में संलिप्त आरोपितों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि नकाबपोशों को ढूंढने पुलिस पूरी ताकत झोंक दी है। अलग-अलग पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की सात टीम जांच में जुटी हुई है। घटना स्थल व आसपास समेत क्षेत्र के अधिकांश सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बाइक नंबर भी ढूंढा जा रहा है। रातभर व दूसरे दिन पुलिस आरोपितों को ढूंढने में जुटी हुई है। घटना स्थल में जांच के लिए डाग स्क्वायड भी रात में पहुंची थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्द ही नकाबपोशों को ढूंढने पुलिस दावा कर रही है। इस घटना को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। स्थानीय स्तर पर भी पुलिस नजर रखी हुई है। अज्ञात नकाबपोशों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार हमलावर एक ही बाइक में सवार होकर धमतरी पहुंचे थे। दो आरोपित नहर के पास से पैदल होते हुए दुकान पहुंचे। स्वयं शटर उठाए और घटना को अंजाम दिया। जाने के समय भी आरोपितों ने किसी को संदेह न हो इसलिए शटर को बंद करके पैदल चलते हुए नहर तक पहुंचे। इधर एक आरोपित बाइक स्टार्ट करके भागने के लिए तैयार था। तीनों एक ही बाइक में सवार होकर भागे। आशंका है कि तीनों रायपुर रोड की ओर भागे होंगे। क्योंकि कुछ लोगों ने घटना के समय तीन सवारी भारी तेज स्पीड से जाते हुए एक ही बाइक पर सवार को देखें है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां