एमडीए ने बिना नक्शा के बन रहे स्कूल भवन को किया सील

एमडीए ने बिना नक्शा के बन रहे स्कूल भवन को किया सील

मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम ने थाना कटघर क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे स्कूल भवन को बुधवार को सील कर दिया है। प्राधिकरण की सचिव अंजू लता ने बताया कि रामपुर रोड के कटघर क्षेत्र में नक्शे की स्वीकृति के बिना के मकसूद आलम और सकूर आलम लगभग 400 वर्ग मीटर में अवैध रूप से स्कूल का निर्माण करा रहे थे। नोटिस के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भवन को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि अनाधिकृत निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के लोगों से नक्शा पास कराने के बाद ही निर्माण करने की एमडीए की ओर से अपील की है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां