छंटनी समेत अन्य मामलों को ले आउटसोर्स कर्मचारियों में रोष
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ व एमडी पावर कार्पोरेशन के बीच वार्ता विफल हो गई। जिसमें पावर कार्पोरेशन के सहयोगी निगमों द्वारा मानक से कम कर्मचारियों कि तैनाती कर कार्य कराने,आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने,55 वर्ष का हवाला देकर कार्य से हटाने,हटाए गए कर्मचारियों के वेतन का भुगतान न करने, नियम विरुद्ध फेसियल एटेंडेंस लगाने का दबाव बनाने, कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन भुगतान में भेदभाव करने,घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज न कराने,ईपीएफ घोटाले कि जांच न कराने आदि के खिलाफ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ गुरूवार को शक्ति भवन पर सत्याग्रह करने कि घोषणा किया गया है।
बुधवार को जिला प्रशासन के प्रयास से दोपहर दो बजे संगठन पदाधिकारियों व एमडी पावर कॉरपोरेशन के बीच लगभग एक घंटा तक वार्ता हुई जो बिफल रही। संगठन द्वारा बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों से कल गुरूवार को अधिक से अधिक संख्या में शक्ति भवन लखनऊ पर सत्याग्रह में भाग लेने का अनुरोध किया गया।
टिप्पणियां