पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा को रेप की धमकी

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा को रेप की धमकी

लखनऊ। पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा को एक युवक रेप की धमकी दे रहा है। छात्रा का आरोप है कि युवक से फेसबुक से दोस्ती हुई। इसके बाद उसने नौकरी दिलाने के बहाने होटल पर मिलने के लिए बुलाया। उसकी हरकतों पर शक होने पर छात्रा ने अनफ्रेंड कर दिया। उसके बाद से लगातार धमकी भरे मैसेज कर रहा है। गोमतीनगर पुलिस पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर में किराये पर रहने वाली युवती का कहना है कि वह पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रही है। एक सप्ताह पहले फेसबुक पर गुंजन नामक के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उसके मैसेज आने लगे। फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। छात्रा का आरोप है कि गुंजन ने उसको मिलने के लिए पत्रकारपुरम बुलाया। कहा कि हम एक नया काम शुरू करने जा रहे हैं। ऑफिस खोलकर नौकरी देंगे। नौकरी के लालच में एक रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई, जहां पर उसने होटल में चलने और फिर घुमाने की बात ही। गुंजन की बातों से उस पर शक हुआ।

इसके चलते उससे मिलना और बात करनी बंद कर दी। नंबर और फेसबुक पर ब्लॉक करने पर 27 अप्रैल को मैसेज पर गंदी-गंदी गालियां लिखकर भेजीं। साथ ही रेप करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज घोषित होगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित होगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट
कोलकाता । माध्यमिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार सुबह नौ बजे जारी किए जाएंगे। हमेशा की तरह, बोर्ड के अधिकारी प्रेस...
कोलकाता में बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, रेल सेवाएं भी बाधित
वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन
शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम
धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
सूर्यकुमार यादव ने हासिल की आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप