पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धनघटा का किया गया औचक निरीक्षण,

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धनघटा का किया गया औचक निरीक्षण,

संत कबीर नगर ,आज दिनांक 14.05.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के द्वारा थाना धनघटा का औचक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना परिसर / कार्यालय निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क, नवगठित पिंक बूथ आफिस आदि को चेक करने के साथ-साथ कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों आर्डर बुक न्यायालय, आर्डर बुक न्यायालय NBW / कुर्की, आर्डर बुक न्यायालय सम्मन, गुण्डा रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इन्हें अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा  प्रियम राजशेखर पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना में धनघटा  रामकृष्ण मिश्र,* व0उ0नि0  रामवशिष्ठ, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक दुर्गेश,  कुमार पाण्डेय* सहित समस्त थाना पर नियुक्त कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां