कडप्पा जिले में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत
कडप्पा। आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के ग्राम मल्लेपल्ले स्थित एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी। पांचों बच्चों के शव बुधवार को बरामद किए गए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कड़प्पा जिले में तैराकी के लिए गए पांच बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया है।
उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, जिले के ग्राम मल्लेपल्ले निवासी उप्पलापति नारायण यादव के साथ उनकी छोटी बहनें- सावित्री और भवानी अपने बच्चों के साथ घूमने आई थीं।
गर्मी की छुट्टियां होने के कारण पांचों बच्चों ने मंगलवार को तालाब में तैरने का फैसला किया। चरण (15), पार्थू (12), हर्ष (12), दीक्षित (12) और तरुण यादव (10) की तालाब में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। बुधवार तड़के सभी बच्चों का शव तालाब से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
टिप्पणियां