विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।दुबियाना गांव में अजीत राठौर (35) पत्नी निशा और तीन बच्चों के साथ रहता था। मंगलवार की रात अजीत का उसके भाई के साथ कुछ विवाद हो गया था।

इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया। देर रात मौका पाकर अजीत ने घर के आंगन में लगे जल से फांसी लगा ली। इसी बीच आवाज सुनकर पिता की आंख खुल गई। उन्होंने देखा कि उनका बेटा फांसी के फंदे से लटक रहा है तो घर के बाकी लोगों को उठाया। सभी बेटे को गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हृदय रोग संस्थान में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिवराजपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बुधवार को बताया कि भाई से विवाद की कोई बात सामने नहीं आयी है। साथ ही परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप भी नहीं लगाया है। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां