केके रघुवंशी बने युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष
लखनऊ। राजधानी के पारा निवासी के. के. रघुवंशी (कृष्ण कुमार) को युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का लखनऊ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मंगलवार को गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई,जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा ने उन्हें मनोनयन पत्र प्रदान किया।
रघुवंशी पत्रकारिता में परास्नातक हैं और पूर्व में एक सक्रिय पत्रकार के रूप में कार्य कर चुके हैं। समाज सेवा के प्रति समर्पण भाव के चलते उन्होंने वर्ष 2016 में पत्रकारिता को अलविदा कहा और विभिन्न राजनीतिक दलों के माध्यम से पूर्ण रूप से समाजसेवा के कार्यों से जुड़ गए। बीते वर्षों में उन्होंने ज़मीनी स्तर पर समाज के विभिन्न वर्गों के हित में उल्लेखनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष चतुरानन पांडे उर्फ मोनू,प्रदेश सचिव देवेंद्र तिवारी, प्रदेश प्रधान महासचिव अभय सिंह राठौर, प्रदेश सचिव किशोर जी उन्नाव जनपद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार रावत सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। रघुवंशी ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
टिप्पणियां