जनसंपर्क स्थलों व चेक प्वाइंटों पर खास निगरानी रखें: डीआरएम
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन हुआ। अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) भुवनेश सिंह ने कहा कि सामान्य निरीक्षण नोट भी हिन्दी में जारी करें और उसकी एक प्रति ई-ऑफिस के माध्यम से राजभाषा विभाग को प्रेषित करें।
सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग करना हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है, हम सभी इसी तरह हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग-प्रसार में योगदान देते रहेंगे। मंडल कार्यालयों और स्टेशनों पर हो रहे हिंदी के प्रयोग और प्रगति की समीक्षा की गई।
अध्यक्षीय संबोधन में डीआरएम बोले कि मंडल में मूल रूप से कार्य हिंदी में ही किए जा रहे हैं। जनसंपर्क स्थलों तथा चेक प्वाइंटों पर विशेष निगरानी बनाए रखने की आवश्यकता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डा. दीक्षा चौधरी द्वारा आपदा एवं प्रबन्धन विषय पर व्याख्यान दिया गया। राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार ने राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का संचालन किया और एडीआरएम प्रबन्धक/परिचालन रजनीश गुप्ता ने आभार जताया।
ये भी पढ़े- 19 रेल कर्मियों को किया सम्मानित
टिप्पणियां