लालबाग में पांच फीट धंसी सड़क,सीवर में लीकेज से बना गड्ढा

 लालबाग में पांच फीट धंसी सड़क,सीवर में लीकेज से बना गड्ढा

लखनऊ। लालबाग में बर्लिंगटन की ओर जाने वाली सड़क धंस गई। इसके चलते सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 3 घंटे में धंसी सड़क पाट दी गई, लेकिन अब धूल उड़ रही है। मामले में लोगों ने नगर निगम के जल कल विभाग से शिकायत की, जिसके बाद जलकल विभाग ने सीवर लाइन ठीक किया।

जलकल विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि रात के समय में सड़क पर यह गड्ढा हुआ है। आठ एमएम की सीवर पाइपलाइन सड़क के नीचे से जा रही, जिसमें हुए रिसाव के चलते पानी भर गया। इससे सड़क धंस गई। उनका कहना है कि मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलकल की टीम सड़क को खोद कर सीवर पाइपलाइन सही कर रही है। उनका कहना है कि सड़क बनाने का काम चल रहा था। इसके चलते हैमरिंग हुई, जिसके बाद सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गई।

नगर निगम के लोगों ने बताया कि बीच सड़क पर पांच फीट का गड्ढा हो गया।इसके कारण सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान वाहन सिर्फ एक तरफ से आवाजाही कर रहे हैं। लालबाग से बर्लिंगटन की तरफ जाने के लिए वाहनों की रफ्तार धीमी है। इसके कारण सड़क पर वाहनों का दबाव बना हुआ है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन
सीतापुर। जिले के रस्यौरा स्थित रीजेन्सी पब्लिक स्कूल एडोटोरियम में तीन दिवसीय वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का...
शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम
धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
सूर्यकुमार यादव ने हासिल की आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप 
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भयानक आंधी-बारिश
नुकसानदायक साबित हो सकती है शरीर में हो गई है विटामिन बी12 की कमी