लालबाग में पांच फीट धंसी सड़क,सीवर में लीकेज से बना गड्ढा
लखनऊ। लालबाग में बर्लिंगटन की ओर जाने वाली सड़क धंस गई। इसके चलते सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 3 घंटे में धंसी सड़क पाट दी गई, लेकिन अब धूल उड़ रही है। मामले में लोगों ने नगर निगम के जल कल विभाग से शिकायत की, जिसके बाद जलकल विभाग ने सीवर लाइन ठीक किया।
जलकल विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि रात के समय में सड़क पर यह गड्ढा हुआ है। आठ एमएम की सीवर पाइपलाइन सड़क के नीचे से जा रही, जिसमें हुए रिसाव के चलते पानी भर गया। इससे सड़क धंस गई। उनका कहना है कि मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलकल की टीम सड़क को खोद कर सीवर पाइपलाइन सही कर रही है। उनका कहना है कि सड़क बनाने का काम चल रहा था। इसके चलते हैमरिंग हुई, जिसके बाद सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गई।
नगर निगम के लोगों ने बताया कि बीच सड़क पर पांच फीट का गड्ढा हो गया।इसके कारण सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान वाहन सिर्फ एक तरफ से आवाजाही कर रहे हैं। लालबाग से बर्लिंगटन की तरफ जाने के लिए वाहनों की रफ्तार धीमी है। इसके कारण सड़क पर वाहनों का दबाव बना हुआ है।
टिप्पणियां