छात्रों ने विधानसभा को घेरा, पुलिस से हुई झड़प
छात्रसंघ बहाली को लेकर प्रदर्शन
- निजी स्कूलों की मनमानी पर नारेबाजी
लखनऊ। बुधवार को स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। राष्ट्रीय छात्र पंचायत के हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स जीपीओ पार्क से विधानसभा का घेराव करने निकले। पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो स्टूडेंट्स ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। छात्र बोले- विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली हो, निजी स्कूलों पर सरकार लगाम लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने पहले शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी, लेकिन जैसे ही छात्रों ने विधानसभा की ओर कूच किया, मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई। छात्र शिवम पांडेय ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की फीस मनमानी पर रोक लगाई जाए। शासन बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू हो और सार्वजनिक शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाया जाए।
छात्रों ने आरोप लगाया- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के कारण आम आदमी बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहा है। विरोध प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्र शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 800 विकास खंडों में लाइब्रेरी खोली जाए, जिससे गरीब-किसान के छात्र पढ़-लिख सकें। हमने प्रदेश सरकार को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। सरकार इन मांगों की तत्काल पूर्ति करे। करीब आधे घंटे तक सड़क पर ट्रैफिक जाम के हालत रहे।
पुलिस को भीड़ को काबू में लाने में मशक्कत करनी पड़ी। अंत में छात्रों को शांत कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन में छोड़ दिया।
टिप्पणियां