सुल्तानपुर स्टेशन पर हुआ संरक्षा सेमिनार
By Harshit
On
लखनऊ। सुल्तानपुर स्टेशन पर संरक्षा संगठन लखनऊ मण्डल द्वारा वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता की अध्यक्षता में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ परिचालन अधिकारी सामान्य पवनीश कत्तल व चिराग झा ने भाग लिया। संरक्षा सेमिनार में सभी विभागों के संरक्षा कैटेगरी के लगभग 80-85 स्टाफ सम्मिलित हुए।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मण्डल से आए संरक्षा सलाहकारों ने विगत घटित दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए संरक्षित संचालन के नियम बताए साथ में स्टाफ की संरक्षा सम्बन्धी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया गया।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 May 2025 18:37:01
काेटा । यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में...
टिप्पणियां