आईसीओपी जिलाध्यक्ष बने पत्रकार दिनेश मिश्र

आईसीओपी जिलाध्यक्ष बने पत्रकार दिनेश मिश्र

बस्ती - इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस (आईसीओपी) पत्रकार संगठन ने बस्ती जनपद निवासी पत्रकार दिनेश प्रसाद मिश्रा को बस्ती जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जे.पी. गुप्ता की सहमति एवं संगठनात्मक मंथन के बाद की गई।
प्रदेश अध्यक्ष जे.पी. गुप्ता ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बस्ती जनपद में संगठन को मजबूती मिलेगी और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। कहा कि वे जिले में पत्रकारों की एकजुटता, सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे संगठन के माध्यम से अपनी आवाज को संगठित रूप में बुलंद करें।
पत्रकार दिनेश मिश्र को इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर डा. वी.के.वर्मा, दिलीप कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, संदीप गोयल, एसपी श्रीवास्तव, सौरभ बीपी वर्मा, आमोद उपाध्याय, विक्की सिंह पाण्डेय, विजय प्रकाश मिश्रा सहित अनेक पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां