सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न
बस्ती - जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक की कार्यवृत्त जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठकोपरान्त पॉच दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में किसानों के लिए सिंचाई के संसाधनों पर सरकार द्वारा योजनाओं को संचालित कर कार्य किया जा रहा है। अधिकारीगण अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु समन्वित प्रयास करें।
उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बसहवॉ नलकूप के सौन्दर्यीकरण में हुए वित्तीय व्यय की सूचना लिखित रूप में उपलब्ध करायें। विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने कहा कि बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियन्ता नगर क्षेत्र डमरूआ में बाढ़ से बचाव हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराकर बैठक में प्रस्तुत करें, जिससे बाढ़ से क्षेत्र के निवासियों को बचाया जा सकें। उन्होने कहा कि बाढ़ से किसानों की फसलों को काफी क्षति पहुचती है, इसके लिए क्षतिपूर्ति दिलाये जाने हेतु कृषि विभाग व आपदा तथा बाढ़ खण्ड योजना बनाकर प्रभावित किसानों को लाभ दिलायें। उन्होने कहा कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत निर्माणाधीन सड़को को पर लगाये जा रहे विद्युत पोल के संबंध में यह सुनिश्चित कराये कि सड़क से निर्धारित दूरी पर ही विद्युत पोल लगाये जाय।
विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्र ने कहा कि सरयू नहर खण्ड अयोध्या के अवर अभियन्ता सेम्हापुर, चकदही, चरकैला के पास नहर में अभी तक पानी न होने की स्थिति को लिखित रूप से कारण सहित बतायें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि जनपद में तीन नलकूप विद्युत दोष से बन्द थे, जिनको वर्तमान में संचालित करा दिया गया है। वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसानों के लिए बैरिकेडिंग का 1990 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जो निर्धारित समयावधि में किसानों को लाभान्वित कराया जायेंगा।
बैठक में विधायक सदर प्रतिनिधि मो. सलीम, रूधौली के कुलदीप मौर्या, एसडीओ कृषि हरेन्द्र प्रताप, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, प्रदीप कुमार गुप्ता, लाल बहादुर, राममणि पाण्डेय, अमित कुमार, शशांक मिश्रा, हरिश्चन्द्र उपाध्याय, शीलभद्र सिंह, धर्मजीत यादव, रमेश कुमार, सुजीत गुप्ता एवं दुर्गेश कुमार उपस्थित रहें। बैठक का संचालन सरयू नहर खण्ड-4 के सहायक अभियन्ता विजय कुमार आर्य ने किया।
About The Author

टिप्पणियां