भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
By Mahi Khan
On
सिलीगुड़ी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस टीम ने डेढ़ लाख रुपया से अधिक नगद और एक बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार तस्करों के नाम अख्तर शेख और साफु शेख बताये गये हैं। दोनों मालदा के निवासी है। सूत्रों के अनुसार, एसओजी ने गुप्त सुचना के आधार पर एनजेपी थाने की मदद से मंगलवार देर रात कावाखाली के विश्व बांग्ला शिल्पी हाट के सामने बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब दोनों युवकों की तलाशी की गई तो उसके पास से सात सौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को एनजेपी थाने की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
14 May 2025 14:50:27
हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर खुर्द गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन...
टिप्पणियां