अनुष्का सेन पर भड़के नील नितिन मुकेश

अनुष्का सेन पर भड़के नील नितिन मुकेश

अभिनेता नील नितिन मुकेश जल्द ही वेब सीरीज 'है जुनून' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में दिखेंगी। यह सीरीज 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिलहाल दोनों सितारे सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में मुंबई में 'है जुनून' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नील नितिन मुकेश को अभिनेत्री अनुष्का सेन पर गुस्सा होते हुए देखा गया। यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नील नितिन मुकेश काफी नाराज नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह अभिनेत्री अनुष्का सेन से तीखे लहजे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह अपनी उंगली से इशारा भी करते हैं, जिससे उनके हाव-भाव में नाराजगी और असहजता साफ झलक रही है। वीडियो सामने आते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "इस लड़की ने जरूर कुछ किया होगा।" दूसरे ने लिखा, "कुछ बड़ा मामला लगता है।" ऐसे ही कई लोग वीडियो पर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश आखिरी बार वेब सीरीज 'हिसाब बराबर' में नजर आए थे। वहीं, 22 वर्षीय अनुष्का सेन 'बालवीर' शो से घर-घर में पहचानी जाती हैं। इसके अलावा वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' और 'दिल दोस्ती डिलेमा' में भी दिखाई दी थीं। हाल ही में अनुष्का को प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'किल दिल: द हार्टब्रेक क्लब' में अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों काे राैंदा डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों काे राैंदा
हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर खुर्द गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन...
बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मां बेटे से लूटपाट कर फरार
हाइवे पर खराब खड़ी रोडवेज बस से पिकअप की हुई टक्कर, चालक की मौत
भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सुंदरबन के असुरक्षित क्षेत्रों से घुसपैठ की आशंका, जल और थल दोनों मोर्चों पर कड़ी निगरानी
ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार
बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की रिहाई, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई खुशी