हॉलीवुड फिल्म की हिंदी रीमेक है आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'

हॉलीवुड फिल्म की हिंदी रीमेक है आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'

फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर इन दिनों दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह दिव्यांग बच्चों को पढ़ाते और उनका हौसला बढ़ाते दिखाई देंगे। ट्रेलर देखने के बाद कई नेटिज़ेंस का मानना है कि यह फिल्म 'तारे ज़मीन पर' की याद दिलाती है। कुछ लोगों का यह भी कयास है कि 'सितारे जमीन पर' दरअसल एक हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है।हॉलीवुड फिल्म की रीमेक फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर सामने आने के बाद कई दर्शकों को लगा कि यह किसी सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। यह फिल्म स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियन' का आधिकारिक रीमेक है। दिलचस्प बात यह है कि 'चैम्पियन' के नाम पर 2013 में एक हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज़ हुई थी। 'चैम्पियन' के ट्रेलर को देखने पर साफ़ झलकता है कि 'सितारे ज़मीन पर' उसी कहानी को भारतीय संदर्भ में प्रस्तुत कर रही है। बता दें, इससे पहले भी आमिर खान ने हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' बनाया था।

'सितारे जमीन पर' की रिलीज डेटफिल्म 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है, जबकि इसके गीतों को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका ने मिलकर किया है। 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है। इन कलाकारों में आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अब 18 कोच के साथ दौड़ेगी लालकुआं-प्रयागराज एक्सप्रेस अब 18 कोच के साथ दौड़ेगी लालकुआं-प्रयागराज एक्सप्रेस
हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन ने लालकुआं—प्रयागराज जंक्शन विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने...
वन विभाग हाई-वे पर कमजोर हो चुके पेड़ों को काटेगा
जोकोविच ने विंबलडन 2025 में मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की
आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी , ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
महिला क्रिकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 24 रन से हराया
मॉरीशस यात्रा से विदेश सचिव विक्रम मिस्री की द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई गति
करोड़पति दीदी योजना और राशन दुकानों के आवंटन की धीमी रफ्तार पर डीएम ने अफसरों को लगाई फटकार